सांगोद,   शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को प्राचार्य प्रो. अनीता वर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की पहली बैठक संपन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में प्राचार्य प्रो. अनीता वर्मा ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की शैक्षणिक वातावरण निर्माण में भूमिका, उद्देश्य, महाविद्यालय में संचालित प्रकोष्ठ व उसकी गतिविधियों को लेकर जानकारी दी। प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. करनजीत कौर ने मुख्य मुद्दों के बारे में अवगत कराया। सदस्य पार्षद कृष्णकुमार गर्ग ने महाविद्यालय के मुद्दों पर चर्चा करते हुए नवाचार व कौशल विकास तथा शैक्षणिक वातावरण के निर्माण के लिए तथा सदस्य प्रदीप सोनी ने शिक्षार्थियों के लिए आधारभूत संसाधनों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, पेयजल, स्वच्छता व महाविद्यालय परिसर में बिजली की उपलब्धता के साथ ही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा महाविद्यालय विकास के लिए भामाशाहों की भूमिका व सहयोग लेने पर चर्चा हुई। बैठक में सहायक आचार्य महेंद्र कुमार मीणा, नंद सिंह तथा छात्र प्रतिनिधि के रूप में हिमांशु नगर मौजूद रहे।