सांगोद, सौर उर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने तथा उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों से राहत देने के उद्देश्य से संचालित पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार को लेकर सोमवार को यहां सोलर एसोसिएशन की ओर से ओर से शिविर आयोजित किया गया। सहायक अभियंता कार्यालय स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बाहर आयोजित शिविर में लोगों को रूफटॉप सोलर लगाने की प्रक्रिया की जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन का तरीका, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता मानदंड समेत कई चीजों की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य घरों में बिजली के बिल को कम करने व बिजली की खपत करने के लिए घरों में सोलर पेनल लगाना है। जिसमें हर महिने तीन सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। योजना के तहत एक किलोवाट के कनेक्शन पर 30 हजार, 2 किलोवाट के कनेक्शन पर 60 हजार तथा 3 किलोवाट या इससे अधिक के कनेक्शन पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। शिविर के दौरान लोगों को बिजली के बिल कम करने, सोलर लगाने की प्रक्रिया, सब्सिडी का लाभ मिलने की प्रक्रिया, नेट मिटरिंग के द्वारा बिजली के बिल को कम करने, ऋण प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई। लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान करके सौर उर्जा सयंत्र लगाने को लेकर प्रेरित किया गया।
शिविर में लोगों को दी योजना की जानकारी
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_0da09d71e307816c0285fd51a9d81a3f.jpg)