भारत के दौरे पर आए आबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालेद बिन मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने परमाणु ऊर्जा, तेल और फूड पार्क को लेकर समझौतों पर दस्तखत किए।ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत UAE पर राज करने वाले घराने की नई पीढ़ी से आधिकारिक तौर पर भारत से संबंध स्थापित किए हैं। क्राउन प्रिंस कल मुंबई जाएंगे। जहां वे दोनों देशों के बिजनेस लीडर्स की मुलाकात में शामिल होंगे।एक समझौता गुजरात सरकार और अबु धाबी की कंपनी के बीच हुआ है। इसके तहत भारत में कई फूड पार्क बनाए जाएंगे।वहीं, बाराकाह में UAE के न्यूक्लियर पावर प्लांट के ऑपरेशन और मेंटनेंस को लेकर भी भारत के साथ समझौता हुआ है।भारत ने एनर्जी सेक्टर में दोनों देशों के बीच कॉपरेशन को बढ़ाने के लिए एक समझौता किया है। इसके तहत आबू धाबी लंबे समय के लिए भारत को LNG सप्लाई करेगा। मोदी से मुलाकात के बाद आबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा गांधी की सीख हमें प्रेरणा देती है। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।