डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घर पर फिलिस्तीनी झंडा फहराया गया. झंडे के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ओर खुफिया विभाग अलर्ट हो गया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले झंडे को उतार लिया गया. पुलिस ने घर से झंडे को बरामद कर लिया है. वहीं झंडा फहराने वाले नाबालिग लड़का और उसकी मां को डिटेन कर लिया है. पुलिस और खुफिया विभाग फिलिस्तीनी झंडा डूंगरपुर तक कैसे आया. इसकी जांच में जुटी है. एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि शहर के पातेला मोहल्ले में एक घर पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की सूचना मिली. घर पर झंडा लगा हुआ फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे थे, जिस पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीम अलर्ट हो गई. कोतवाली सीआई भगवानलाल टीम के साथ पुलिस टीम घर को खोजते हुए पहुंच गई, लेकिन झंडे को पहले ही उतार लिया गया था. वहीं घर की पहचान करते हुए पुलिस ने पड़ताल की. घर में एक लड़के के साथ ही उसकी मां रहती है. 13 वर्षीय युवक 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता है. पुलिस ने घर की तलाशी में फिलिस्तीन का झंडा बरामद कर लिया, जिसमें काला, सफेद और ग्रीन कलर के झंडे के साथ ही लाल कलर का त्रिभुज बना हुआ है. घर पर फिलिस्तीन के झंडे के साथ ही कई दूसरे धार्मिक झंडे पर फहराए हुए थे. पुलिस ने नाबालिग के साथ ही उसकी मां को डिटेन कर लिया है. पातेला मोहल्ले में युवक तक झंडा कैसे पहुंचा, इसको को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग जांच में जुटी है. वहीं झंडे को लेकर परिवार के लोगों की ओर से भी कोई रोकटोक नहीं की गई. पुलिस झंडा कैसे और किसने लाकर दिया और घर पर फिलिस्तीन के झंडे को लहराने के मकसद को लेकर पूछताछ कर रही है.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं