How To Check Adulteration In Petrol पेट्रोल में मिलावट होने की खबर अक्सर आपने सुनी होगी। अगर पेट्रोल शुद्ध न हो तो वह बाइक के माइलेज के साथ ही उसके इंजन पर भी बुरा असर डालती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह के घर बैठे पेट्रोल की शुद्धता चेक कर सकते हैं।

 हाल के समय में बाजार में बिकने वाली कई चीजों में मिलावट किया जा रहा है। इसमें से एक पेट्रोल भी है, जिसका इस्तेमाल सभी अपनी बाइक के लिए करते हैं। बाइक की अच्छी दें, इसके लिए पेट्रोल की क्वालिटी का अच्छा होना जरूरी होता है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं किस तरह से आप घर ही असली और नकली पेट्रोल की पहचान कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

फिल्टर पेपर ऐसे करें चेक

पेट्रोल की शुद्धता को जानने के लिए आप फिल्टर पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसपर पेट्रोल पर कुछ बूंदों को गिराने पर अगर इस पर धब्बा बन जाता है, तो पेट्रोल मिलावटी है। अगर आपके पास फिल्टर पेपर नहीं है तो आप पेट्रोल की शुद्धता की जांच A4 पेपर की मदद से भी कर सकते हैं। यह पेपर आपको आसानी से बाजार में एक रुपये में मिल जाएगा। इसपर भी फिल्टर पेपर की तरह पेट्रोल की कुछ बूंदों को गिराएं। अगर पेपर पर धब्बा बन जाता है, तो पेट्रोल में मिलावट है। अगर फिल्टर पेपर की तरह ही A4 पेपर की तरह ही धब्बा मुक्त रहता है, तो फिर पेट्रोल शुद्ध है।

पेट्रोल के घनत्व की करें जांच

पेट्रोल के घनत्व की जांच आप हाइड्रोमीटर, विशेष थर्मामीटर और कुछ अन्य उपकरणों के जरिए कर सकते हैं। हालांकि, इस विधि द्वारा पेट्रोल की शुद्धता जांचने के लिए सुविधा सिर्फ प्रयोगशालाओं या फिर पेट्रोल पंप पर ही उपलब्ध होती है।