बून्दी। विधायक हरिमोहन शर्मा ने लंबे समय से बूंदी जिले में हो रही वर्षा के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु बूंदी जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।
बूंदी विधायक ने पत्र में लिखा की लंबे समय से पूरे बूंदी जिले में अत्यधिक वर्षा हो रही है और जिससे जनहानि, पशुहानि व फसलों में भारी नुकसान होने से किसानों की आर्थिक स्थिति चरमा गई और अनेक मकान ढह गये। जिसका अभी तक पूर्ण रूप से सर्वे नहीं करवाया गया है। इसी प्रकार कानून व्यवस्था के मामले में भी गंभीर शिकायत हैं जिसकी भी एक साथ बैठकर चर्चा नहीं हुई है। साथ ही शासन परिवर्तन के बाद से नगर परिषद में जिन लोगों के पट्टे हेतु पैसा जमा हो गये उनको भी पट्टे नहीं मिले व अन्य विकास कार्य भी रुके हुए हैं। इसलिये जिला प्रमुख, प्रधान, नगर पालिकाओं के सभापति चेयरमेनो से इस संबंध में बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। शर्मा ने पत्र मे लिख कि अतिवृष्ठि की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापक चर्चा हेतु जिले के सभी अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक बुलाना अतिआवश्यक है तथा जिला परिषद, पंचायत समितियां, नगर पालिकाओं व नगर परिषद की बोर्ड बैठक बुलाने के लिए संबंधित अध्यक्षों को निर्देशित करना चाहिए।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं