हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम है। कलायत से अनुराग ढांडा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, भिवानी से इंदु शर्मा और रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा को प्रत्याशी बनाया है। नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के गठबंधन होने की चर्चाएं चल रही थी। विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर आप कांग्रेस से 10 सीटें मांग रही थी। लेकिन अब आप ने अपने 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि अभी तक दोनों दलों की ओर से गठबंधन की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप का गठबंधन नहीं होगा। बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं