Election Result 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत न मिलने के बाद विपक्षी नेता जमकर हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस से लेकर शिवसेना यूबीटी तक भाजपा की सीटों में कमी पर घेरने पर लगा है। इस बीच संजय राउत ने 'I.N.D.I.A' की आगे की रणनीति के बारे में बताया है। 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पहले वो तीसरी कसम लें, फिर हम चौथी का सोचेंगे... 

यह पूछे जाने पर कि क्या इंडी गठबंधन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के लिए प्रधानमंत्री पद का त्याग करने के लिए तैयार है। इसपर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। हमने पहले भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के पास अधिक संख्या है, लगभग 240 सीटें हैं। इसलिए हमने कहा 'पहले आप, उनके बाद हम'। 

राउत बोले- फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश योगी को संदेश

संजय राउत ने इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश को नौटंकी करार दिया। उन्होंने कहा कि ये सब यूपी के सीएम योगी पर दबाव बनाने और उन्हें संदेश देने के लिए किया जा रहा है।