बंजारा उत्थान समिति ने दिया ज्ञापन योजना का लाभ देने की मांग
नैनवा।बंजारा उत्थान समिति के तत्वाधान में बंजारा समाज के लोगों ने विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु आवास विहीन व्यक्तियों को भूखंड व पट्टा आवंटन अभियान के संदर्भ में बूंदी जिले के समस्त ग्राम पंचायतो को दिशा निर्देश देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु आवास विहीन व्यक्तियों को भूखंड पट्टा आवंटन अभियान चलाया जा रहा है। जिसका बूंदी जिले की ग्राम पंचायतो में पालन नहीं किया जा रहा है। बंजारा समाज के व्यक्तियों को ग्राम पंचायत द्वारा भ्रमित किया जा रहा है। जबकि बलदिया बंजारा एक बंजारा समाज ही है।जिसे क्षेत्रीय अंचल के अनुसार विभिन्न नाम से पुकारा जाता है।यह घुमंतू जाति में आती है।इस संबंध में ग्राम पंचायतो द्वारा कोई प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है। और न हीं किसी प्रकार से कोई सर्वे किया गया है। अधिकतम ग्राम पंचायतो ने अभियान के संदर्भ में झूठी रिपोर्ट पेश की है।बलदिया बंजारा बूंदी जिले में निवास नहीं करते हैं। जबकि बूंदी जिले में 80% बलदिया बंजारा निवास करते हैं। अतः समस्त ग्राम पंचायत को सूचित करें कि अभियान के तहत सही सर्वे करे,योजना का प्रचार प्रसार का कर सही रिपोर्ट संबंधित विभाग को पेश करें।जिससे कि बंजारा समाज को भी राज्य सरकार की योजना का लाभ मिल सके। ताकि बंजारा समाज राज्य सरकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित न हो और उन्हें उनका पूरा लाभ मिल पाए। इस अवसर पर शंकर लाल सरवन मनोहर जगदीश हजारीलाल हुकम सिंह लालाराम मंगल बंजारा सहित बंजारा समाज के लोग उपस्थित रहे।