बूँदी । हिन्दू नवयुवक मंडल कागदी देवरा द्वारा क्षेत्र में भगवान खाटू श्याम जी महाराज की श्री श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की है भारी संख्या में माता है भाई ने मौत जवान पुरुष अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान खाटूश्याम जी की पूजा आरती के साथ की गई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, भाजपा नेता रूपेश शर्मा व नगर पालिका चेयरमैन सरोज अग्रवाल ने अतिथी के रूप में भाग लेकर आरती कर भजन संध्या की विधिवत शुरुआत की। आयोजन को भाजपा नेता शर्मा जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने संबोधित किया और आयोजकों द्वारा आयोजित भव्य आयोजन की भूरी पूरी प्रशंसा की! इस दौरान तीनों अतिथियों का श्याम दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया गया। भजन संध्या के गायक आशु भारती,भरत राज गौतम,अमन प्रजापति व ख़ुशी गौतम द्वारा श्याम मतियाँ सू नज़र उतार दू, मेरे खाटू वाले श्याम बिराजे सहित अनैक मनमोहक भजनों की प्रस्तुति की गई दी गई जिस पर श्रद्धालु महिला पुरूष एवं युवाओं द्वारा भाव विभोर होकर नृत्य करके आनंद लिया गया । इस दौरान छप्पन भोग सहित भव्य श्याम दरबार की झाँकी,महाआरती सहित इत्र पुष्प वर्षा से आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया! आयोजन मैं हिंदू नवयुवक मंडल कागदी देवरा-ब्राह्मणों की हताई के सदस्य अमित गौतम शिवा हिन्दू, मुकुट शर्मा, श्याम शर्मा, सहित अनैक कार्यकर्ता व्यवस्था सँभाले सेवाएँ दे रहे थे। क्षेत्र में पहली दफ़ा हुए इस भव्य आयोजन श्याम संध्या में क्षेत्रीय लोग भारी तादाद में सम्मिलित हुए इस आयोजन में सभी क्षेत्रीय पार्षदों व पूर्व पार्षदों ने भी भाग लिया।