रेवदर सिरोही
शराब की दूकान पर देर रात्रि को धड़ल्ले से बिक रही शराब
अनादरा थाना क्षेत्र के थल गांव से बाहर स्थित शराब की दूकान पर देर रात्रि 10 बजकर 18 मिनट पर धड़ल्ले से बिक रही शराब,जि़म्मेदार विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल,ग्रामीण क्षेत्र में लगातार शराब दुकानदार नियमों की उड़ा रहे धज्जियां,अनादरा थाना क्षेत्र के थल गांव के तीन रास्ते पर बिक्री शराब है ओवर टाइम में खुलेआम बिक्री है शराब जिम्मेदारों की कब खुलेगी नींद ।