*बोल मारी अंबे जय जय अंबे*

*भवर मीणा अमीरगढ़*

आबूरोड से सटे गुजरात के बानाकांठा जिले मे अरवली पाहडियो में विराजमान जगत जननी मां अंबे के दरबार में आगामी 12 से 18 सितंबर तक महा कुंभ मेले का आयोजन हे इस मेले में माताजी के चरणो में अंदाजित 30 लाख से अधिक श्रद्धालु शीश झुकाकर धन्य होते है,स्थानीय व जिला प्रशासन द्वारा भक्तो को परेशानी का सामना न करना पड़े इस लिए सारी तैयारी को आखरी ओप दिया है,महा कुंभ मेले में करीब 5 हजार उपरांत पुलिस जवान, 332 सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं वही दूसरी ओर मंदिर को रोशनी से जगमगा उठा है