नई दिल्ली। 31 अक्टूबर को दीवाली है। हर तरफ पटाखों का बाजार सजने लगा है। दीवाली से पहले एक तकनीकी विशेषज्ञ ने भी धंधे का एक अवसर खोज निकाला। ऑफिस के बाद पटाखे बेचने के अपने प्लान को जब उसने सार्वजनिक किया तो हर कोई हैरान रह गया। युवक ने अपने एक्स अकाउंट में दो तस्वीरों को साझा किया। तस्वीरों में एक कमरे में पटाखे रखे हैं। युवक के मुताबिक वह दीवाली से पहले पटाखे की दुकान अस्थायी रूप से खोलने जा रहा है।सोशल मीडिया पर रे नाम से फेमस तकनीकी विशेषज्ञ ने कहा कि वह अपने दो दोस्तों के साथ गृह नगर में पटाखों की दुकान खोलने जा रहा है। हालांकि दुकान शाम को ही खुलेगी। उससे पहले वह सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ऑफिस जाएगा। ऑफिस से छुट्टी होने के बाद शाम चार बजे से रात नौ बजे तक पटाखे बेचेगा। तकनीकी विशेषज्ञ ने इस बात की उम्मीद जताई है कि दीवाली से पहले यह व्यवसाय अच्छा चलेगा।