कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र मे सोमवार को बडोद कस्बे मे पीपल्दा विधायक चेतन पटेल द्वारा पुलिस चौकी के पास धरना दिया जा रहा है। जहाँ पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने और सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक चेतन पटेल कोलाना सोमवार को अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों के साथ धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।
विधायक पटेल का कहना है कि राज्य सरकार और प्रशासन पीपल्दा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डैम के डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों को अभी तक सुरक्षित स्थान पर नहीं बसाया गया है। वहीं बांध से जो नहर निकाली जा रही है, उससे किसानों को परेशानी होने की संभावना है, जिस पर सरकार का ध्यान नहीं है। वहीं सुल्तानपुर में सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं मिलने की वजह से उन्होंने फिर से हड़ताल कर दी है, जिसकी वजह से सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है ऐसे मे वह 5 सूत्रीय माँगो को लेकर बड़ी संख्या मे कार्य कर्ताओ ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे है