OnePlus 11R और Realme Narzo 70 Pro को अमेजन पर शानदार डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस 11आर को तकरीबन 11 हजार रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है। वहीं रियलमी के नार्जो 70 प्रो पर भी अच्छी डील है। दोनों ही फोन्स पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
Amazon पर इस महीने की पहली सेल शुरू हो चुकी है। सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खासतौर पर स्मार्टफोन, ईयरबड्स और चार्जर पर शानदार छूट मिल रही है। अमेजन की इलेक्ट्रॉनिक फेस्टिव सेल में OnePlus 11R और Realme Narzo 70 Pro फोन पर शानदार छूट मिल रही है। डील में इन दोनों में से किसी भी फोन को खरीदने पर आपकी अच्छी-खासी बचत हो जाएगी।
Realme Narzo 70 pro 5G
इसे भारत में साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर छूट मिल रही है, फोन की लॉन्च के दौरान कीमत 21,999 रुपये थी। अब यह अमेजन पर सिर्फ 18,998 रुपये में उपलब्ध है। इस पर सीधे 3000 रुपये का डिस्काउंट है। अगर आप Amazon ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5% कैशबैक भी मिल सकता है।
रियलमी नार्जो 70 प्रो 5G सपोर्ट वाला एक मिड-रेंज फोन है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC द्वारा संचालित है। इसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है और इसमें दो विकल्प हैं यानी 128GB और 256GB। इसमें बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 MP वाइड मेन कैमरा लेंस+8MP अल्ट्रावाइड लेंस + 2MP मैक्रो लेंस है। फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करता है।
OnePlus 11R 5G
OnePlus 11R 5G को पिछले साल 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि अब इसे सिर्फ 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक अमेजन ICICI क्रेडिट कार्ड से 5% कैशबैक भी पा सकते हैं। इसके अलावा, नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी इस पर मिल रहा है। स्मार्टफोन लगभग 11 हजार रुपये की बड़ी छूट में मिल रहा है। ये डील मिड रेंज में दमदार फोन खरीदने वालों के लिए खास हो सकती है।