दानवीर महर्षि दधीचि जयंती के अवसर पर आयोवित हुआ क्रिकेट मैच, विजेता रही जय दधीचि टीम

बूंदी। दानवीर महर्षि दधीचि जयंती पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जय दधीचि टीम विजेता रही। 

समाज प्रवक्ता अनन्त दाधीच क्षारबाग ने बताया कि दाधीच समाज के पुरुष वर्ग की जय दधीचि व जय महर्षि टीम के बीच पुरानी धानमंडी में क्रिकेट मैच खेला गया। प्रतियोगिता की शुरुआत जयंती संयोजक कन्हैया दाधीच खेरुना ने टीम के खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए की। इस दौरान इन्होने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की।

20 ओवर के इस मैच में जय दधीचि टीम ने कप्तान शुभ दाधीच के नेतृत्व में 175 रन बनाए, वही जय महर्षि टीम 106 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जय महर्षि टीम 4के कप्तान गोपाल दाधीच रहे। टीम में सुरेंद्र , तपन, आयुष, कुशाग्र, शिवांश ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।

 इस अवसर समाज अध्यक्ष अशोक दाधीच लक्ष्मीपुरा उपाध्यक्ष आलोक दाधीच, दिनेश दाधीच, राजेंद्र दाधीच, महेश दाधीच, रामचरण दाधीच, दीपक दाधीच,लोकेश तीरथ, माइकल, कृष्णा, सारंग, सहित कहीं समाज बंधु मौजूद रहे। 

11 सितंबर को निकलेगी शोभायात्रा 

महर्षि दधीचि जयंती की श्रृंखला में 9 सितंबर, सोमवार को सुबह गायों को हरा चारा, वृक्षारोपण, व असहाय व्यक्तियों को भोजन खोजा गेट गणेश मंदिर में कराएंगे। 10 सितंबर को सुबह 10:00 बजे सामान्य चिकित्सालय में महिला पुरुष रक्तदान शिविर होगा वही शाय 5 बजे महर्षि दधीचि वाटिका में मंगल पाठ शुरू होगा , इसके पश्चात रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे। वही 11 सितंबर को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएंगी।