सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को उपशाखा के वार्षिक चुनाव निर्वाचन पर्यवेक्षक सीताराम साहू व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चुनाव पर्यवेक्षक आलोक शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए। वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मती से अध्यक्ष के पद पर सुवालाल मीणा को मनोनीत किया गया। पूर्व अध्यक्ष विमलकुमार विजय ने बताया कि कार्यकारणी में मंत्री रामनरेश विजय, सभाध्यक्ष मनोजकुमार जैन, उपसभाध्यक्ष रामअवतार बैरवा, केदारप्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम नामा, उपाध्यक्ष सियाराम राणा, महिला उपाध्यक्ष प्रीति जादौन, महिला मंत्री शकुंतला वर्मा, प्राध्यापक प्रतिनिधि मुकेश चौधरी, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि सत्यनारायण खंगार, महिला शिक्षक मोहन कंवर, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि हेमंत बैरवा व सेवानिवृत्ति शिक्षक फूलचंद खटीक, जिला प्रतिनिधि के रूप में विमल विजय, देवराज सिंह, मनोज जैन, गोपाल शर्मा, ओमप्रकाश चंदेल, रूमाली मीणा, हनुमानप्रसाद गुर्जर व गिरधारी जाट निर्वाचित हुए। इस दौरान नवनियुक्त कार्यकारणी को पद व गोपनियता की शपथ दिलाकर सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष विमलकुमार विजय व देवराज सिंह ने सभी का अभिवादन किया। इस अवसर पर बीरबल मीणा, सत्यनारायण वर्मा, ताराचंद माहुर, दीपक विजय, सरिता भेेरी, रमेशी देवी जाट, संजू बेनीवाल, मंगलचंद्र जाट, पप्पूलाल अग्रवाल, पदमचंद मीना, नरेश जैन, पुष्पा तोणंगरिया, टीना विजय, मधु अग्रवाल, प्रेम मीणा, दिनेशकुमार विजय, दीपेंद्र सिंह, जगदीशनारायण मीणा, राकेश अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, रामेश्वरलाल मीणा, पप्पू अग्रवाल, पदमचंद मीणा, रामस्वरूप मीणा, कैलाश मीणा, रमेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार जैन, बुद्धराम सैनी व विश्वेंद्र जाट सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।