नमाना बरुधन मार्ग पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है इसके चलते पुलिया निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा वेकलिपक रास्ता बनाया हुआ है जो मिट्टी से है जिसमें बरसात होने पर उस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालक फिसलकर खाई में गिर रहे हैं या चोटिल हो रहे हैं।
अगर संवेदक द्वारा इस मिट्टी के रास्ते पर ग्रेवल डलवा देता बरसात से पहले तो यह समस्या नहीं होती और वाहन चालकों को इस रास्ते से गुजरा आसान रहता।
लेकिन वहां चल को के लिए यह रास्ता आफत बना हुआ है।
यह जानकारी धनातरी के पूर्व सरपंच मांगीलाल भील के द्वारा दी गई है।
 
  
  
  
  
   
  