शहर के स्टेशन भदाना इलाके में एक मल्टी की चौथी मंजिल पर एक सांड चढ़ गया। सांड चौथी मंजिल पर बने फ्लैटों के बाहर टहलने लगा। जिसके चलते फ्लैट में रहने वाले परिवार दहशत में आ गए। अंदर से गेट बंद कर लिए। स्थानीय लोगों ने नगर निगम में इसकी सूचना दी। जिसके बाद निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा। निगम की रेस्क्यू टीम के सदस्य रॉकी डेनियल ने बताया कि भदाना इलाके वाइन शॉप के सामने 4 मंजिला मल्टी बनी हुई है। जिसके हर फ्लोर पर तीन तीन फ्लैट बने हैं। सुबह साढ़े 9बजे करीब एक सांड मल्टी स्टोरी की सीढ़ियों पर होता हुआ चौथी मंजिल पर चला गया। चौथी मंजिल पर रहने वाले लोग सांड को देखकर दहशत में आ गए। आसपास के लोगों ने सांड को नीचे उतारने की कोशिश की। लेकिन सांड टस से मस नहीं हुआ। फ्लैट के बाहर टहलता रहा। डर के कारण चौथी मंजिल पर रहने वाले लोगों ने फ्लैट का गेट अंदर से बंद कर लिया। सूचना मिलने पर करीब साढ़े 11 बजे रेस्क्यू टीम के 9 सदस्य मौके पर पहुंचे। सांड को नीचे उतारने की कोशिश की। लेकिन सांड काबू में नहीं आया। फिर उसके सींग पर रस्सी बांधी। उसे सीढ़ियों का रास्ता दिखाते हुए धीरे-धीरे नीचे उतारा। करीब 1 घंटे में सांड को नीचे उतारा जा सका। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।