Apple कंपनी अपने कुल उत्पादन का 14 प्रतिशत या प्रत्येक सात में से एक आइफोन भारत में बनाती है। फॉक्सकान 67 प्रतिशत पेगाट्रान 17 प्रतिशत तो विस्ट्रान 16 प्रतिशत आइफोन एपल के लिए बनाती हैं। कंपनी अपने कुल उत्पादन का 14 प्रतिशत या प्रत्येक सात में से एक आइफोन भारत में बनाती है। पीएलआई योजना ने एपल सहित कई गैजेट निर्माताओं को देश में मैन्यूफैक्चरिंग के लिए उत्साहित किया है।

एपल ने पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में भारत में 14 अरब डॉलर मूल्य के आइफोन बनाए। पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 से तुलना करें तो उत्पादन दोगुना हो गया है। उत्पादन में बढ़ोतरी से पता चलता है कि एपल भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के चलते चीन पर अपनी दीर्घकालिक निर्भरता में कटौती करने के प्रयासों में तेजी ला रहा है। 

आंकड़ों पर गौर करें तो अब कंपनी अपने कुल उत्पादन का 14 प्रतिशत या प्रत्येक सात में से एक आइफोन भारत में बनाती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक फाक्सकान जहां 67 प्रतिशत आइफोन एपल के लिए बनाती है वहीं पेगाट्रान कारपोरेशन की आइफोन निर्माण में हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है।