बूंदी मे 21 तोपों की सलामी के साथ शुरू हुई गणपति बप्पा की शोभायात्रा, दत्ता ने उतारी आरती

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

शोभायात्रा देखने उमड़े शहरवासी, महाकाल से आये ताडंव व वृंदावन की झांकियां रही मनमोहक

बून्दी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार रात प्रथम पूज्य भगवान गणेशजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंशा पूर्ण गणेश मंदिर से 21 तोपों की सलामी के साथ शुरू हुई शोभा यात्रा का स्वरूप देखते ही बन रहा था। करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा में सबसे पहले निशान का हाथी चल रहा था। लोक सभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता बतौर अतिथि के रूप में शामिल थे। श्रीगणेश महोत्सव समिति की ओर से शाम 6 बजे मंशापूर्ण गणेशजी से पूजा अर्चना के बाद विभिन्न मार्गों से होती हुई भगवान गणेश की शोभायात्रा देर रात भूरा गणेश पहुँच कर महाआरती के साथ सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में महाकाल से आए अघोरी शिव तांडव नृत्य करते हुए चल रहे थे। मथुरा वृंदावन से आई इलेक्ट्रॉनिक झांकियां पूरे समय आकर्षण का केंद्र रही।

आनंद का पर्व है गणेश महोत्सव - दत्ता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएडी राजीव दत्ता गणेश महोत्सव पर आयोजित भव्य शोभायात्रा में सम्मलित हुए। इस दौरान उन्होंने यहां मंशापूर्ण गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना कर सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का कामना की। दत्ता ने कहा कि भारतीय पर्व और त्यौहार जनमानस को परस्पर जोड़ने का कार्य करते हैं। गणेश चतुर्थी भी सामाजिक समरसता को मजबूत करने तथा उल्लास और आनंद का अवसर है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में भगवान श्रीगणेश की स्थापना की समृद्ध परंपरा है। हम सभी किसी भी धार्मिक और शुभ आयोजन में सबसे पहले उन्हें ही स्मरण करते हैं। आज से आने वाले कुछ दिनों तक हम सभी प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की भक्ति आराधना करेंगे। बून्दी में गणेश महोत्सव पर शोभायात्रा की पुरानी परम्परा रही है, इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत का अटूट हिस्सा भी है, आने वाले वर्षों में और गणेश महोत्सव को भव्य बनाने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे।

इस दौरान उन्होंने शोभायात्रा में शामिल झांकियों का भी स्वागत किया। इससे पूर्व बालचंद पाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर पर मुख्य अतिथि ओएसडी राजीव दत्ता, महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी , संयोजक भरत शर्मा ने पूजा अर्चना व आरती की कर शोभायात्रा को रवाना किया।

शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहा हाथी रहा आकर्षण का केंद्र

महोत्सव समिति की और से इस बार शोभायात्रा का आकर्षक रूप दिया गया था। विशेष रूप से जयपुर से बुलाया गया हाथी लोगो मे आकर्षण का केंद्र बना रहा। इसके अलावा शोभायात्रा में ऊंट गाड़ी घोड़े, बैंड बाजे, लोक कलाकार भी शामिल थे। शोभायात्रा में आगरा की इलेक्ट्रॉनिक झांकियां, मथुरा वृंदावन की सजीव झांकियां, महिषासुर मर्दिनी, वीर कुम्भा की झांकियां के साथ आर्मी बैंड और मोर पंखी राधा कृष्ण की पैदल झांकी देख लोग प्रसन्न हुए।

वहीं, कोटा और बूंदी का शाही लवाजमा, आग के शोले बरसाते कलाकार, शिव बारात, उज्जैन महाकाल की अघोरी भगवान स्वरूप तांडव नृत्य, चरी नृत्य करती महिलाओं के करतब रोमांच पैदा करते चल रहे थे। शोभायात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, खाटू श्याम, सालासर बालाजी का दरबार भी सजाया हुआ था। महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया की शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक झांकियां , हाथी , घोड़े ,ऊंट , बग्गिया , बैंड शामिल रहे। शोभा यात्रा मार्ग में जगह-जगह रंगीन आतिशबाजी भी की गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया ।

शोभा यात्रा में यह रहे शामिल

गणेश महोत्सव समिति अध्यक्ष महावीर मोदी एवं संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा मंशापूर्ण मंदिर से रामप्रकाश टॉकीज, सूरजी का बड़, नाहर का चौहट्टा, तिलक चोक, श्रीचारभुजा मंदिर, सदर बाजार, चौमुखा बाजार से इंद्रा मार्किट होते हुए एक खम्बे की छतरी स्थित भूरा गणेश मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में की मूल नायक प्रतिमा के आगे मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओएसडी राजीव दत्ता, सभापति सरोज अग्रवाल , भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ,भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, रोशन भड़कतिया , महेंद्र जैन, विजयंत सिंह आमेरा, महावीर जैन, भगवान लाडला , पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत , सर्राफा संस्थान अध्यक्ष मोजी नुवाल , डॉ. वी.एन. माहेश्वरी, पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा , कालू कटारा , तुषार पारीख , मनोज गौतम, अनिल शर्मा , संजय तारवान, पेंशु सिंह, मोनिका शेरगड़िया , केसी वर्मा , मनमोहन धाभाई, कौशल त्रिवेदी , एडवोकेट संजय शर्मा, रमेश हाडा ,महावीर खंगार मानस जैन, राजेश शेरगड़िया, महावीर हल्दिया, मनीष सिसोदिया, लोकेश दाधीच सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति अभिवादन करते हुए शामिल रहे।