बुंदी
फ़रीद खान
तालेड़ा कॉलेज में उर्दू विषय खोलने को लेकर बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा को सौपा पत्र
तालेड़ा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष इमरान देशवाली द्वारा विधायक हरिमोहन शर्मा के निवास पर पहुंचकर तालेड़ा कॉलेज में उर्दू विषय खोलने को लेकर ज्ञापन दिया गया इमरान देशवाली ने बताया कि तालेड़ा क्षेत्र में उर्दू विषय को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तालेड़ा कॉलेज में उर्दू सब्जेक्ट नहीं होने की वजह से काफी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा कोटा बूंदी एडमिशन करवाना पड़ता है कोटा बूंदी एडमिशन की वजह से बहुत सी छात्राएं पढ़ाई से वंचित रह जाती है बहुत से छात्र-छात्राओं के पास कोटा बूंदी जाने के पर्याप्त संसाधन ना होने की वजह से पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं तालेड़ा क्षेत्र में उर्दू विषय पढ़ने में रुचि रखने वाले काफी छात्र छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बूंदी जिले में सबसे बड़ा ब्लॉक तालेड़ा क्षेत्र का माना जाता है इमरान देशवाली द्वारा जल्द से जल्द तालेड़ा कॉलेज में उर्दू विषय खोलने की मांग की गई इस मौके पर एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष शहबाज पठान, ब्लॉक उपाध्यक्ष गोलू मेघवंशी, पंचायत अध्यक्ष राजेश मेघवाल, राहुल सेन, शाहरुख मिर्जा, अब्दुल कय्यूम, संजीव जैन,नवल ऋषि, और कार्यकर्ता मौजूद रहे।