केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1801 नए मामले सामने आए है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में कोविड मामलों की संख्या सबसे अधिक है. अब कोविड को लेकर एक बार फिर से राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. कुल मरीजों में से केवल 0.8 प्रतिशत को ऑक्सीजन बेड और 1.2 प्रतिशत को आईसीयू बेड की जरूरत थी. 

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के नेतृत्व में कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक हुई. इस बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. कोविड-19 से ज्यादातर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए ज्यादातर नमूनों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया है.