Electric Car or Petrol Car हाल के समय में बहुत से लोग है जो पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना ही नहीं रहे बल्कि खरीद भी रहे हैं। हम यहां पर आपको उनका ऐसे करने के पीछे का कारण बता रहे हैं। इसके साथ ही बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिक और पेट्रोल कार में से किसे चलाना ज्यादा किफायती पड़ेगा।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

जो लोग कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं उनके मन मन में एक बार जरूर इलेक्ट्रिक और पेट्रोल कार को लेकर कंफ्यूजन होती है। हाल के दिनों में बहुत से लोग पेट्रोल व्हीकल से इलेक्ट्रिक गाड़ी की तरफ स्विच कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों को इन्हें लेने से पहले मन में यह सवाल जरूर आता है कि इलेक्ट्रिक और पेट्रोल व्हीकल में से किसे चलाने पर कॉस्ट कम आएगी। आपकी इस टेंशन को हम यहां पर दूर कर रहे हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप इलेक्ट्रिक और पेट्रोल व्हीकल में से कौन ज्यादा किफायती है।

Electric Car vs petrol Car: किसे चलाने में कम खर्च?

पेट्रोल कार

अगर रनिंग कॉस्ट यानी कार को चलाने में आने वाले खर्च की बात करें तो एक पेट्रोल कार पर प्रति किलोमीटर खर्च 7-8 रुपये तक आता है। वहीं, इलेक्ट्रिक कार यह खर्च केवल 1-1.5 रुपये प्रति किलोमीटर है। अगर एक पेट्रोल कार महीने में 1,500 किलोमीटर तक चलती है और मान लेते हैं कि उसकी माइलेज 12-15 किलोमीटर तक है। इस हिसाब से एक महीने में आपको कार में 12,000 रुपये का पेट्रोल डलवाना पड़ेगा। हाल के समय में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है।

इलेक्ट्रिक कार

वहीं, अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार को करीब पेट्रोल गाड़ी जितनी ही दूरी तक चलता हैं, जिसकी रेंज मान लेते हैं 350 किलोमीटर है। हाल के समय में दिल्ली में बिजली की औसत लागत 6.11 रुपये प्रति यूनिट है। इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से चार्ज करने में करीब 20 यूनिट खर्च होता है। जिसके हिसाब से इसे चलाने में आपको करीब 2500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस तरह से आप हर महीने इलेक्ट्रिक कार चलाकर 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।