खोजा गेट गणेश मंदिर में विधि विधान से हुई गणपति बप्पा की स्थापना

बूंदी। खोजगेट गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। मंदिर परिसर में भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की एवं जनकल्याण की कामना करते हुए आरती का आयोजन किया। इस शुभ अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया।

श्री सिद्धि विनायक समिति खोजा गेट के सदस्य महावीर मनियार, विनोद न्याती, रमेश मुंदड़ा, पवन मंडोवरा, मधुराज क़ासट, ओम प्रकाश जाजू, जगदीश जेथलिया, राधेश्याम झँवर, बजरंग जाजू, देवकीनंदन तापडिया, नरेंद्र जाजू, रवि मूंदड़ा, दुर्गा शंकर गर्ग, राजकुमार आज़मानी, राजेश तापडिया, नारायण झँवर, द्वारका जाजू और अशोक विजय सहित अन्य सदस्यों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना में भाग लिया।

गणपति बप्पा दस दिनों तक मंदिर में विराजमान रहेंगे, जिनकी रोज़ाना सुबह और शाम विशेष पूजा एवं आरती की जाएगी। दिन के समय महिला मंडल द्वारा भजन-संकीर्तन का आयोजन भी होगा, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति और सुख की अनुभूति प्राप्त होगी।