बूंदी। तलवास मे गणेश चतुर्थी पर सनाढ्य ब्राह्मण समाज के मन्दिर पर गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना की गयी। गणेश जी महाराज की महिला पुरूषों ने आरती कर प्रसाद का वितरण किया। श्री चारभुजानाथ भगवान के मन्दिर पर रोजाना कीर्तन मे सम्मिलित होने वाली महिलाओं ने भजन किर्तन किये। गणेश जी की छतरी में दीवार का पंखा लगाने हेतु श्री राधेश्याम शर्मा, सेवानिवृत्त व्याख्याता ने मूलचंद शर्मा, कोषाध्यक्ष को पंखा हेतु नगद राशि भेट की गयी। नरेश कुमार शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा ने प्रसाद वितरण किया।
 तलवास मे ही स्थित चतरा के गणेश जी मन्दिर पर पूजा अर्चना कर आरती की गयी। आरती पश्चात लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। मन्दिर पर अवध बिहारी शर्मा द्वारा आरती की गयी। सुर्य कुमार पंचोली ने गणेश जी के चवर ढोलें। आसपास के भक्तों के अलावा रामगोपाल रामाधारी, भगवत प्रसाद तिवारी, राधेश्याम शर्मा, रामकिशन शर्मा, मूलचंद शर्मा, विष्णु पंचोली, गोविंद प्रजापत, भागचन्द जैन, मुरली नागर, राकेश साहू, प्रेमशंकर वर्मा भी आरती मे सम्मिलित रहे।