बूंदी। बारां मे हर वर्ष आयोजित किये जाने वाले डोल मेले मे दुकान आवंटन मे नगर परिषद प्रशासन ने पारदर्शीता की मिसाल कायम की अवैध वसूली पर सख्ती से लगाम लगा दी है पर ऐसा बूंदी कजली तीज मेले मे कब होगा ये खुद मेला भरवाने वाले भी नही जानते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोल मेला शुरू होने से पहले ही गरीब दुकानदारो का आर्थिक शोषण होने की चर्चाओ के बाद हरकत मे आये प्रशासन ने जबरदस्त सख्ती कर दी जिससे बिचोलिया मे खलबली मच गई। बारां नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल ने बताया कि झूला मार्केट मे ई टेन्डर प्रक्रिया अपनाई गई है जिससे पिछले वर्ष की तुलना मे 56 लाख रूपये से अधिक का इजाफा होगा। नगर परिषद की बिना इजाजत व नियमो की पालना नही करने वाले दुकानदारो व झूला संचालको को मेला प्रागंण से हटाकर जगह खाली करवा दी गई है। मेले मे आने वाले दुकानदारो को बिचोलियो को चंगुल मे नही आने दिया जायेगा।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं