सकारात्मक सोच के साथ अध्यापन कार्य करें शिक्षक

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न

बून्दी। बून्दी ब्लॉक के प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुए। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा ने शिक्षकों से बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का तन व मन दोनों स्वस्थ होगा तो ऊर्जावान व संस्कारों वाले विद्यार्थियों का निर्माण होगा जो देश के भावी नागरिक होंगे। इस दौरान शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत खेल खेल में गतिविधि आधारित शिक्षण कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। बून्दी ब्लॉक के शिक्षकों के प्रशिक्षण 14 अगस्त से शहर के महारानी स्कूल में शुरू हुए जिसमें 10 बैचों में करीब 450 शिक्षकों ने 3 से 8 साल के बच्चों की बुनियाद मजबूत करने की तकनीकों को सीखा। शिविर का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऋषिराज शर्मा, युवराज सिंह, समग्र शिक्षा अभियान के दिलीप सिंह गुर्जर, सुनील कुमावत व मुकेश नागर ने भी अवलोकन किया। प्रशिक्षण में पृथ्वी सिंह राजावत, दीपक गुप्ता, हिम्मत सिंह हाड़ा, पल्लवी गर्ग, पुरुषोत्तम शर्मा, अर्चना जैन व अनुबाला देवगन ने मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।