गांव गुन्सी की मीणा की ढाणी में जाने वाले मुख्य रास्ते में दो तीन फीट तक पानी भर गया है। जिससे विद्यार्थियों व ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण रमेश मीणा, इंद्रधन मीणा, सरदारसिंह मीणा, रामदयाल मीणा, रामस्वरूप मीणा, सुरेश मीणा, गिर्राज मीणा व शंकरलाल मीणा ने बताया कि ढाणी के पास में तालाब स्थित है। तालाब में ज्यादा पानी आने के कारण एक माह से घरों और रास्ते में दो से तीन फिट तक पानी भरा हुआ है जिससे ढाणी वासियों और विद्यार्थियों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रास्ते में पानी भरा रहने से एक माह से स्कूल की बस ढाणी में नहीं आ रही है जिससे विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए पानी में से गुजरकर रोड पर आना पड़ता है और अन्य साधनों का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ढाणीवासी ढाणी में सीसी रोड बनवाने की एसडीएम व पंचायत प्रशासन से कई बार लिखित में मांग कर चुके हैं। मगर ढाणी की समस्या का निराकरण नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।