इन्सान तो क्या जानवर भी सही और सुरक्षित रास्ते पर चलते हैं: सोनानी गांव के मुख्य सड़क पर जलभराव से हर कोई परेशान
मंडार उपखंड क्षेत्र के सोनानी गांव के मुख्य सड़क पर जलभराव लोगों का सिरदर्द बना हुआ है। प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग कि हठधर्मिता के आगे बेबस नजर आ रही है जनता । सरकारी स्कूल में अध्यनरत करने वाले छात्र छात्राओं को भारी परेशानी। इन्सान तो क्या जानवर भी सही और सुरक्षित रास्ते पर चलने का सोचते हैं मगर सोनानी गांव कि मुख्य सड़क कि दुर्दशा का समाधान किसी के पास नहीं है