गुवाहाटी, 16 अगस्त । गुवाहाटी महानगर का बाहरी इलाका जोराबाट पुलिस आउटपोस की टीम ने मवेशी से लदा एक वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह जोराबाट पुलिस आउटपोस्ट प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान मोरीगांव जिले से मेघालय के बर्नीहाट पशु बाजार तक जा रही मवेशी से लदा टाटा डीआई  (एएस 01एमसी 0942) वाहन को जब्त किया गया ।वाहन में अवैध तरीके से 11 मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। मवेशी तस्करी मामले में वाहन चालक मंजूर अहमद (30) और नसीमुद्दीन (24) को गिरफ्तार किया गया है ।सोचने वाली बात है कि मोरीगांव जिले से कई थानों को पार कर मवेशी से लदा वाहन जोराबाट तक कैसे पहुंची यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। जानकारों की माने तो कुछ पुलिस अधिकारी के छत्रछाया में राज्य में पशु तस्करी जोर शोर से चल रहा है ।ज्ञात हो कि राज्य में शख्त पशु कानून लागू है इसके बावजूद भी आए दिन पशुओं की तस्करी जारी है।