कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी पर सेंसर बोर्ड ने इसका सर्टिफिकेट जारी नहीं किया।मामले में फिल्म के मेकर्स जी-स्टूडियोज ने इसकी रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।याचिका पर बुधवार 4 सितंबर को सुनवाई हुई जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर तक फिल्म को लेकर ऑब्जेक्शन क्लीयर करने और सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए। इस सुनवाई के बाद कंगना ने दो ट्वीट शेयर किए। जहां एक ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने अवैध रूप से 'इमरजेंसी' का सर्टिफिकेट रोकने के लिए सेंसर बोर्ड को फटकार लगाई है।वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने अपने आप को देश का सबसे पसंदीदा टारगेट बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हमेशा सोते हुए देश को जगाने की कीमत चुकानी पड़ती है। एक्ट्रेस ने इस ट्वीट में लिखा, ‘आज मैं हर किसी का पसंदीदा टारगेट बन चुकी हूं। एक सोते हुए देश को जगाने के लिए आपको ये कीमत चुकानी पड़ती है।उन्हें नहीं पता मैं किस बारे में बात कर रही हूं, उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि मैं क्या कह रही हूं या मैं क्यों इतनी चिंतित हूं। क्योंकि उन्हें शांति चाहिए, वो किसी की तरफदारी नहीं करना चाहते। वो कूल हैं, चिल हैं।