गांव खलीलाबाद मौजा से गुरुवार को देवनारायण मंदिर जोधपुरिया के लिए सातवीं पदयात्रा ध्वज पूजन के साथ रवाना हुई। पद यात्रा संघ के संरक्षक भैरुलाल गुर्जर व रतनलाल गुर्जर ने बताया कि पदयात्रा गांव के राधा कृष्ण मंदिर में ध्वज पूजन के साथ रवाना हुई। पदयात्रा के साथ देवनारायण भगवान की सजी हुई झांकी भी चल रही थी। गांव में जगह-जगह झांकी की आरती में लोगों ने पुष्प वर्षा की। पदयात्रा में चाला रे चाला आपा देव धाम न चाला व मेलो देव धणी को भर ग्यो रे सहित अन्य भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। पदयात्रा शाम को बरथल गांव में स्थित आनंदानाथ बाबा के धाम पर पहुंची। जहां रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को पदयात्रा देवधाम जोधपुरिया पहुंचेगी। इस अवसर पर बद्रीलाल गुर्जर, प्रहलाद मीणा, शिवजी गुर्जर, मुकेश गुर्जर, रामप्रसाद, रतिराम बाज्या, भागु बाज्या, देवकिशन गुर्जर, रामकरण बूरी, रामकल्याण बूरी, भरतराज प्रजापत, रामअवतार, हरिराम गुर्जर, पंकज व प्रकाश जाट सहित अन्य लोग मौजूद थे।