ग्राम पंचायत मूंडिया की बड़ली की ढाणी में जाने वाले मुख्य रास्ते में बारिश का पानी भर जाने से ढाणी वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण रामधन मीणा, सुरेश मीणा, रामफूल मीणा, रामनाथ मीणा, रामनारायण मीणा, प्रहलाद मीणा, पदम मीणा व रामप्रसाद मीणा ने बताया बारिश के मौसम में इस रास्ते में पानी भर जाता है जिससे ढाणी वालों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के आम रास्ते में कुछ प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके कारण रास्ता बिल्कुल सिकुड़ रखा है। ढाणी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय संचालित है। जिसमें विद्यार्थीयों को पढऩे के लिए रास्ते में भरे हुए पानी में से होकर स्कूल जाना पड़ता है। ढाणी में करीब 6 सौ लोगों की जनसंख्या निवास करती है। उन्होंने बताया कि ढाणी में जब किसी की मौत हो जाती है तब ढाणी वालों को भी इसी रास्ते से गुजरकर दाह संस्कार के लिए श्मशान जाना पड़ता है। ढाणी वासियों द्वारा इस रास्ते की समस्या को लेकर कई बार उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व पंचायत प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका है। उसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।