शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक, जो हमें सिखाते हैं सही रास्ते पर चलना - सरोज अग्रवाल
सम्मानित होकर खिले शिक्षकों के चेहरे, 41 छात्र छात्राओं को मिले टेबलेट
बून्दी। शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक हैं, जो हमें सही रास्ते पर चलना सिखाते हैं। ऐसा कहना हैं सभापति सरोज अग्रवाल को, जो जिला स्तरीय एवं बूंदी ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में सहभागिता कर रही थी। इन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस का दिन अपने उन गुरुजनों को प्रणाम करने के लिए है जिन्होंने हर मुश्किल मोड पर आपका साथ दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि वह हमें ज्ञान और बुद्धिमत्ता की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ होते हैं। वह हमारे जीवन के पहले गुरु होते हैं, जो हमें केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा भी देते हैं। इस दौरान सभी अतिथियों ने अपने संबोधत में सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई देकर उत्साह वर्धन किया।
यह रहे कार्यक्रम के अतिथि
गुरूवार को शिक्षा विभाग बूंदी एवं संयोजक महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी के तत्वाधान में जिला स्तरीय एवं बूंदी ब्लॉक स्तरीय शिक्षक, भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह तथा मेधावी विद्यार्थी टेबलेट वितरण कार्यक्रम बूंदी नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल के मुख्यातिथ्य तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बतौर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा कालू लाल जांगिड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, महिला अधिकारिकता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर मंचासीन रहे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश गोस्वामी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंद्र प्रकाश राठौर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी युवराज सिंह, सहायक परियोजना समन्वयक दलीप सिंह गुर्जर सुनीता कटारा, सहायक निदेशक धनराज मीणा, संयोजक कनक शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा राजेश चतुर्वेदीद्वारा पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ अर्पित कर अभिनंदन किया गया।
यह हुए सम्मानित
जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक हरी राज मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंबोरी, रेहाना चिश्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया, अंकित गौतम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हालीहेड़ा, ब्लॉक स्तर पर वैभव शर्मा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा, कविता पाठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा घोला का रामदयाल बैंरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माटुंदा का साफा बांधकर, माल्यार्पण कर, प्रतीक चिन्ह भेंटकर प्रमाण पत्र देकर, शोल पहनाकर सम्मान से नवाजा गया। सम्मानित होकर शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। साथ ही भामाशाह सम्मान समारोह के अंतर्गत भामाशाह महेंद्र मेहता अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई, राधेश्याम गुप्ता बड़ा नयागांव, रामेश्वर लाल मीणा प्रधानाचार्य को भी भामाशाह सम्मान से नवाजा गया। जिला स्तर पर 11 बालकों को ब्लॉक स्तर पर 10 बालकों को एवं महारानी स्कूल से 20 बालकों को टेबलेट वितरण किए गए। टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। अंत में संयोजक कनक शर्माने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक के रूप में रोटरी क्लब से रोटरी क्लब अध्यक्षमहेश पाटोदी, सत्यनारायण सारस्वत, घनश्याम जोशी, राजेंद्र भारद्वाज, विट्ठल सनाढय, दिनेश विजयवर्गीय मौजूद रहे।