*शिक्षक दिवस पर विद्यार्थी शिक्षको से संभाली कमान*
रेवदर कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रेवदर में आज शिक्षक दिवस के उपल्क्ष में विद्या मंदिर के समस्त कार्यक्रम प्रातः शारीरिक, वंदना से लेकर कक्षा कक्ष का संचालन तक विद्यार्थी शिक्षकों द्वारा किया गया। वंदना सभा में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के तौर पर विद्या मंदिर के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का तिलक, मोली व गुड़ खिलाकर सम्मान किया। आज वंदना सभा में जोधपुर प्रांत के पूर्व छात्र परिषद प्रमुख प्रवीण शारदा का प्रवास भी रहा। जिनका परिचय विद्यार्थी शिक्षिका भूमिका गोस्वामी ने करवाया। आज की वंदना सभा का संचालन उन्हीं के द्वारा किया गया।
विद्या मंदिर के विद्यार्थी शिक्षकों ने आज अपने शिक्षकों का सम्मान व आदर करते हुए एक दिन के लिए उनके स्थान पर अपनी भूमिका निभाई जिन्होंने कक्षा कक्ष में अध्यापन कार्य करवाया और एक दिन का शिक्षक बनकर अपना अनुभव लिया।