जयपुर शहर में अब ई-रिक्शा के लिए कलर-कोड सिस्टम लागू किया गया है। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने 6 जोन बनाते हुए अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रंग के ई-रिक्शा संचालित करने का आदेश जारी किया है। ये कलर कोड थाने वाइज निर्धारित किया गया है।कलेक्टर ने जेएलएन मार्ग, टोंक रोड (रामबाग सर्किल से लक्ष्मी मंदिर तिराहा), गांधी नगर मोड टोंक रोड से गांधी सर्किल (गांधी मार्ग), जनपथ, भवानी सिंह रोड समेत अन्य रोड पर ई-रिक्शा के संचालन पर बैन लगाया गया है।बेतरकीब तरीके से चलते ई-रिक्शा और उससे होते ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है। कलेक्टर से जारी आदेशों में सीकर रोड पर खासा कोठी से रोड नं.-14 तक, कालवाड़ा रोड पर चौंमू पुलिया सर्किल से 200 फीट एक्सप्रेस-वे पुलिया तक, सिरसी रोड से 200 फीट पुलिया तक, पृथ्वीराज रोड पर भी ई-रिक्शा के संचालन को बैन किया है। सूत्रों के मुताबिक इन एरिया में ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या और वीआईपी मूवमेंट होने के चलते ई-रिक्शा का संचालन बंद करने का निर्णय किया है।