बून्दी, 5 सितंबर। आरयूआईडीपी पेयजल परियोजना के अन्तर्गत बून्दी शहर के पेयजल आपूर्ति सूदृढ़ीकरण के लिए जाखमुण्ड जल शोधन संयंत्र पर 80 लाख लीटर प्रतिदिन का नया जल शोधन संयंत्र तथा 340 लाख लीटर प्रतिदिन का पम्प लगाने का कार्य प्रस्तावित है।
अधिशाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी, पीआईयू ने बताया कि इस के लिए ट्राँसमिशन लाईन को शिफ्ट करने का कार्य किया जाना है। 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी होने के कारण शिफ्टिंग कार्य के समय में परिर्वतन किया गया है। इस के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से वार्ता पश्चात् 6 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक जल शोधन संयंत्र जाखमुण्ड बंद रहेगा। इस कारण बूंदी शहर नगर परिषद क्षेत्र में 6 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पेयजल आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी।
उन्होनें बताया कि अतिआवश्यक परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुए ट्राँसमिशन लाईन की शिफ्टिंग का कार्य किया जाना आवश्यक है। अतः आमजन से अनुरोध है कि समुचित मात्रा मंे पेयजल का भण्डारण कर जनहित में सहयोग करे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं