खटकड़ कस्बे के पास से गुजर रही मेज नदी पर बनी खटकड़ पुलिया दूसरे दिन भी जलमग्न होने से बुंदी लाखेरी मार्ग व नेनवा मार्ग बाधित है। खटखड़ में मेज नदी पुलिया डूबने से जिला मुख्यालय से लाखेरी और नैनवां उपखंड का संपर्क कट गया है। पुलिया पर दूसरे दिन पुलिया कर ऊपर करीब 6-7 फिट पानी बह रहा है। इसके चलते पुलिस ने पुलिया के दोनों ओर चौकसी बढ़ा दी है। पुलिया डूबने से बूंदी - लाखेरी और नैनवां मार्ग बाधित हुआ है।जिसके चलते नेनवा, टोंक,जयपुर, लाखेरी, इन्द्रगढ़ ,बुंदी,कोटा, की ओर जाने वाले वाहनों के पहिये थम गए है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं