मौसम विभाग ने गुरुवार (5 सितंबर) को मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है।बुधवार (4 सितंबर) को राजस्थान के जोधपुर में सबसे ज्यादा 90.6 mm बारिश दर्ज की गई। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम लगा। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 119 सड़कें बंद हैं, इनमें 2 नेशनल हाईवे हैं।हरियाणा के पंचकुला में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत हुई। मध्य प्रदेश में भी बारिश की जुड़ी घटनाओं में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। गुजरात में इस मानसून सीजन में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले तीन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है। मराठवाड़ा क्षेत्र 10 लोगों की मौत हुई है। 1126 घरों को नुकसान पहुंचा है। मराठवाड़ा में लगभग 1,454 गांव गंभीर रूप से प्रभावित हैं। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण बुधवार (4 सितंबर) को 2 नेशनल हाईवे सहित 119 सड़कें बंद रहीं। मौसम विभाग ने आज भी अलग-अलग जिलों में बारिश और बिजली का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में बारिश से अब तक 153 लोगों की मौत हुई है।