कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने बुधवार रात सुसाइड कर लिया। उसने आखिरी बार अपने पिता और भाई से बात की थी। पिता का कहा था- 'मन नहीं लग रहा, आना चाहता हूं। उसके बाद फोन रिसीव नहीं किया।' इसके बाद रात को अपने कमरे में फांसी लगा ली। वह किराए का कमरा लेकर रहता था। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। परिवार भी कोटा पहुंचा है।जवाहर नगर थाना सीआई हरिनारायण ने बताया- छात्र परशुराम पुत्र खचरमल (21) निवासी मानपुर,बरसाना जिला मथुरा यूपी का रहने वाला था। रात साढ़े 11 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर गए। छात्र छत के पंखे से फंदा लगाकर लटका था। मौके पर एसएफएल की टीम को बुलाया गया। छात्र के परिजन आ गए है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है है।सीआई ने बताया- छात्र पुराने जवाहर नगर इलाके में किराए के मकान में रहता था। 5-7 दिन पहले ही यहां रहने आया था। निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। मकान के कमरे में हैंगिग डिवाइस के लगे होने की जानकारी नहीं है। फिलहाल कमरा सील किया है।
 
  
  
  
   
   
  