संपूर्ण संसार में 17 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है ।वर्तमान में गरीबी उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तथा राष्ट्र स्तर पर बहुत प्रयास किये जा रहे हैं गरीबी उन्मूलन में बहुत कुछ किया जाना अभी भी बकाया है सर्वप्रथम हर परिवार को रोटी व छत मिले ।अभी भी बहुत से ऐसे परिवार हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं ।शहरों में हजारों की संख्या में रेल्वे प्लेटफॉर्म, बस स्टैंड , सडक किनारे के आसपास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले देखे जा सकते हैं । इनमे से कोई भी झुगी झोपड़ी में रहना पसंद नहीं करते हैं लेकिन इनकी आर्थिक स्थिति जमीन व मकान बनाने की नहीं होती है जिसकी वजह से ही प्लास्टिक तरपाल का आशियाना बनाकर रहने को मजबूर होते हैं। सच्चाई यही है कि योजनाएं बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि व अधिकारी एसी रूम में बैठकर बनाते हैं । जबकि उनको वास्तविकता मे गरीबी का अनुभव नहीं होता है। कहते हैं जिसके कभी ना फटी हो विवाई वह क्या जाने पीर पराई । जिन परिवारों के पास रहने के लिए मकान नहीं है आय का कोई जरिया नहीं है ऐसे गरीब परिवार का बच्चा आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा प्राप्त करने का भी शिकार होता है क्योंकि वर्तमान मे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बहुत धन की आवश्यकता होती है। जिस परिवार के पास रहने का मकान ना हो आमद का कोई स्रोत न हो वह परिवार सर्वप्रथम अपने परिवार का भरण पोषण करने की योजना बनाता है ।परिवारजन आय के लिए सभी मिलकर  संघर्ष करते हैं। कोई भी व्यक्ति गरीबी में जीना नहीं चाहता है । वास्तविकता में हर गरीब परिवार को उत्थान करने में सरकार बहुत प्रयास कर रही है इसके बावजूद भी हर परिवार को छत व भोजनके लिऐ सघर्ष करना पड रहा है। गरीब परिवारों को आमद का स्रोतो मे प्राथमिकता हो। शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं बहुत ही सहज रूप से उपलब्ध हो इसके लिए सरकार के साथ-साथ सक्षम व्यक्तियों को आगे आने की आवश्यकता है। यदि सक्षम व्यक्ति अपने अपने स्तर से आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें तो सरकार का प्रयास बहुत ही आसानी से संपन्न हो सकता है। हम सभी को मिलकर गरीबी उन्मूलन के लिए उदारता दिखाने की आवश्यकता है। शहरों में सड़कों पर गरीबों की रेखा से नीचे यापन करते हुए बहुत से परिवार आज भी नजर आते हैं हम सब मिलकर शासन प्रशासन का सहयोग करें तथा गरीब परिवारों का गरीबी से उन्मूलन हेतु सहयोग करें तभी गरीबी उन्मूलन कर पाना  संभव होगा। प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस सारे विश्व मे आजके दिन मनाया जाता है। गरीबी का आलम हर देश मे मौजूदा है।।                           मूलचंद शर्मा तलवास जिला बूंदी राजस्थान