हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कैडिंडेट की पहली लिस्ट  जारी की है। BJP की लिस्ट जारी होते ही नेताओं के बगावती तेवर सामने आने लगे हैं। टिकट न मिलने से नाराज विधायक समेत दो बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं। भाजपा ने इस बार पहलवान बबीता फोगाट का टिकट काटकर चरखी-दादरी सीट से सुनील सांगवान को टिकट दिया है। बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में बगावत तेज होती दिख रही है। टिकट न मिलने से नाराज रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने भी पार्टी छोड़ दी है। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने से नाराज रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। इससे पहले भी भाजपा के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं