हरियाणा कांग्रेस की पहली लिस्ट आज आने के आसार हैं। इसकी पुष्टि प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया कर चुके हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में अब तक 66 नामों पर सहमति बन चुकी है। अब जिन 24 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है, उन पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है। इसमें दीपक बाबरिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री और अजय माकन को रखा गया है।यह कमेटी पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, सांसद कुमारी शैलजा और सांसद रणदीप सुरजेवाला से वन-टू-वन बात करेगी। इसके बाद इन 24 टिकटों पर फैसला होगा। वहीं, रेसलर विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर भी स्थिति क्लियर होगी। कांग्रेस से विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने की चर्चा है। मीटिंग में जिन 2 सीटों पर आज फैसला नहीं हो पाया, वे रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा की हैं। मीटिंग में इन दोनों सीटों के प्रस्ताव रखे गए, चर्चा भी हुई। सुरजेवाला का कैथल सीट से नाम चर्चा में है। वहीं, सैलजा ने अभी किसी सीट पर दावेदारी नहीं जताई है। हालांकि, चुनाव लड़ने की सूरत में वह अंबाला की मुलाना और सिरसा की कालांवाली रिजर्व सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं। अभी तक के मंथन में पार्टी ने तय किया है कि पार्टी के सभी 28 विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा जाए। इसके अलावा लिस्ट में 7 नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का भी नाम शामिल है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं