उनियारा. उपखण्ड के बनेठा स्थित महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय के शिक्षक हंसराज तंवर को आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा.
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उनियारा हरिराम मीना ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षक हंसराज तंवर को यह सम्मान उनके द्वारा शिक्षा में किये जा रहे नवाचार और बच्चो में सकारात्मक विकास का दृष्टिकोण विकसित करने के लिए दिया जा रहा हे
लगातार बाल विकास विकास शोध की दिशा में हैं अनवरत क्रियाशील.
शिक्षक तवंर शिक्षक होने के साथ साथ कवि भी हैं उनकी मन की हुंक, गुरु ज्ञान जैसी मन को छू लेने वाली दर्जन से अधिक पुस्तक और कविताएं प्रकाशित भी हो चुकी हैं.
ऐसा कोई महीना नहीं निकलता हैं जबकी उनको अपने कार्यों के लिए सम्मानित नहीं किया जाता हो.