गांव भांवता की तलाब की ढाणी में बुधवार को बादलों की तेज गडगडाहट के साथ एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। ढाणी निवासी धारासिंह पुत्र केसरलाल बैरवा ने बताया कि उनके मकान पर बादलों की तेज गडगडाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मकान में नुकसान हुआ है एवं उनकी 10 वर्षीय भतीजी खुशी के करंट का झटका लगा। जिससे वह सहम गई। उन्होंने बताया कि ईश्वर की कृपा से बडा हादसा टल गया है।