श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित 48 दिवसीय भक्तामर मण्डल अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्तामर स्तोत्र की पूजा अर्चना की। चातुर्मास कमेठी के अध्यक्ष सुनिल भाणजा व हितेश छाबडा ने बताया कि जैन मुनि अनुसरण सागर महाराज संघ के सानिध्य में 48 दिवसीय भक्तामर अनुष्ठान में 48 श्रीफल अघ्र्य संगीत के साथ चढाया। उन्होंने बताया कि पण्डित सुरेशकुमार शास्त्री के सानिध्य में रिद्धि मंत्रों द्वारा मण्डलजी पर श्रीफल अघ्र्य चढाकर पूजा अर्चना की गई। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान में सोधर्म इन्द्र सुरेशचंद रजवास व नितिनकुमार छाबड़ा परिवार द्वारा भगवान शांतिनाथजी के अभिषेक करके शांतिधारा की व भगवान शांतिनाथ की पूजा, नव देवता पूजा, 16 कारण पूजा, आचार्य अभिनन्दनसागर महाराज एवं मुनि अनुसरण सागर महाराज की संगीतमय पूजन के साथ श्रीफल अघ्र्य चढाकर पूजा अर्चना की।