सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने की पत्रकार वार्ता
( माणकमल भंडारी )
भीनमाल ।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला महामंत्री मुकेश खंडेलवाल, नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दवे, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता कर अभियान संबंधित चर्चाएं की गई।
पत्रकार वार्ता को प्रारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रीय, प्रदेश में सदस्यता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात् जिला स्तरीय शुंभारंभ कार्य किया जा रहा हैं । जिसका शुभारंभ गत दिनों भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के रामसीन में हुआ। उन्होनें बताया कि लोकसभा चुनाव के पश्चात संगठन द्वारा सदस्यता अभियान के माध्यम से lभाजपा को और सशक्त एवं समृद्ध संगठन बनाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि 25 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत अधिकाधिक प्राथमिक सदस्यों का निर्माण किया जावें। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बताया कि जिले के प्रत्येक बुथ पर न्युनतम 200 व्यक्तियों को सदस्यता ग्रहण करवानी अपेक्षित हैं । वहीं जिला पदाधिकारी अपने सम्पर्कित 500 व्यक्तियों, मंडल पदाधिकारी अपने सम्पर्कित 300 व्यक्तियों और शक्ति केंद्र पदाधिकारी अपने सम्पर्कित 250 व्यक्तियों को सदस्य बनाएँगे । जालोर भाजपा का प्रत्येक बुथ अध्यक्ष अपने बुथ पर 250 व्यक्तियों की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, पूर्व जिला महामंत्री मुकेश खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, नगर महामंत्री प्रवीण दवे, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव बोरली, भाजयुमो जिला मंत्री विकास सोलंकी एवं पत्रकार बंधु उपस्थ्थि
त रहें।