बूंदी । जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने निर्देश दिए है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम के लिए नियमित और प्रभावी कार्रवाई की जाए। यह निर्देश जिला कलक्टर ने बुधवार को अवैध खनन की रोकथाम के लिए किए गए उपायों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।  

बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में अवैध खनन की रोकथाम के लिए नियमित रूप से सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई हो। पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा माइनिंग विभाग को टीम बनाकर खनन माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने वाले लोगों का डाटाबेस तैयार करवाया जाए, ताकि इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।  

          उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन वाले क्षेत्रों को चिन्हित करें और कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के लिए मिशन मोड पर प्रभावी कार्रवाई की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित लीज के अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र अथवा स्थान पर खनन नहीं हो, इसकी सुनिश्चितता की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि वन क्षेत्रों में कहीं भी अवैध माइनिंग नहीं हो, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जावे। खनन कार्य नियमों के अनुरूप ही हो, ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगे। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। 

         उन्होंने माइनिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बूंदी टनल के समीप चैक पोस्ट स्थापित करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों से समन्वय किया जाए। इसके अलावा इन्द्रगढ़, लाखेरी, डाबी व केशवराय पाटन क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से भी अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जाए और अवैध खनन मिलने पर संबंधित थाने में इसकी एफआईआर भी करवाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि नैनवां क्षेत्र में भी अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जाए। 

        उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी उनके क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त करें। अवैध खनन की कार्यवाही के लिए समय पर सूचना दी जावे। परिवहन विभाग द्वारा भी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नियमित रूप से कार्यवाही की जावे।उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारियों को कार्यवाही सूचना से अवगत कराया जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने विगत दो माह के दौरान अवैध खनन के विरूद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में फीडबैक भी लिया और आगामी 15 दिन तक मिशन मोड पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, तालेडा उपखण्ड अधिकारी एच डी सिंह,एमई प्रथम प्रशांत बेदवाल, एमई द्वितीय सहदेव सारण, एसीएफ हेमराज सिंह, जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, आदि मौजूद रहे।

----00----