पन्ना।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भूमिहीन किसानों को पट्टे दिलाने की मांग को लेकर निकाली विषाल रैली

   किसान कांग्रेस के तत्वधान में जंगी प्रदर्षन राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

पन्ना। किसान कांग्रेस के तत्वाधान में एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रमजान चैहान के नेतृत्व में भूमिहीन किसानों एवं मजदूरों को जमीनों के पट्टे दिलाने एवं उनके अधिकारों की मांग को लेकर टाउन हॉल पन्ना में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके बाद पैदल रैली के माध्यम से अब्दुल रमजान चैहान के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मनोज केसरवानी, कांग्रेस महामंत्री बाला प्रसाद लोधी, जिला उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, जयराम यादव, देबू गौंड़ सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं हजारों भूमिहीन किसान और मजदूरों ने कलेक्ट्रेट तक विषाल पैदल रैली निकाल कर कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग उठाई गई है कि पन्ना विधानसभा के दर्जनों गांव जहां के भूमिहीन गरीब लगातार पट्टे की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा, उन्हें सर्वे करवा कर पट्टे दिलवाये जाएं। गरीब पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनवाए जाएं। पीएम आवास योजना में चल रही धांधली रोकी जाए ताकि पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल सके, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित वृद्ध, दिव्यांग एवं निराश्रितों का सर्वे करवा कर उन्हें पेंषन का लाभ दिया जाए। पन्ना जिले में वितरित किए गए वन अधिकार पट्टे की जमीन पर अभी तक कब्जा नहीं दिलवाया गया जिन व्यक्तियों के पास पट्टे हैं उन्हें भी खेती करने से रोका जा रहा है। इसका निराकरण तत्काल किया जाए, सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के इशारे पर जिन निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा ऐसे प्रकरण शीघ्र समाप्त किए जाएं। पन्ना जिले में बेरोजगार युवकों को रोजी-रोटी के लिए पलायन को मजबूर होना पड़ रहा है इसलिए उन्हें जेके सीमेंट कंपनी में रोजगार दिलवाया जाए। इसके साथ ही जो पन्ना जिले की हीरा खदानें बंद करवा दी गई हैं उन्हें शीघ्र चालू करवाया जाए। बिजली कटौती और भारी भरकम बिलों से भी किसान मजदूर वर्ग के लोग परेशान हैं इसका भी शीघ्र निराकरण किया जाए, अघोषित बिजली कटौती से धान की फसल चैपट हो रही है बिजली पर्याप्त मात्रा में दी जाए। पन्ना और अजयगढ़ तहसील में अल्प वर्षा की वजह से फसलें बर्बाद हुई हैं जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। जिससे पन्ना और अजयगढ़ दोनों तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए। पन्ना जिले की अधिकांश आबादी खेती पर निर्भर है लेकिन टूटी-फूटी नहरों के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंचता जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है नहरों का सुधार किया जाए और जो टूटे-फूटे बांध पड़े हैं उनका भी सुधार करवाया जाए। उक्त समस्त मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग उठाई गई है। अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई है।